मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट स्पोर्टिंग क्लब ने चैंपियंस क्रिकेट एकेडमी को 55 रनों से हराया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में खेले गए मैच में प्रेरणा स्पोटिंग क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आदित्य गौरव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए वहीं कप्तान आदित्य ने 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली इसके अलावा अंकित ने 22 संतोष ने 10 और आशीष ने नाबाद 17 रन अपनी टीम के लिए बनाया।
चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी के विवेक बालाजी ने चार विकेट संभव ने तीन जमाल अहमद दो एवं प्रेम वर्धन ने 1 विकेट प्राप्त किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 34 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें निखिल ने 34 अंकित ने 23 शिवम ने 17 और इशू इशन ने 18 रन बनाए।
प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से शाहबाद ने 4 आदित्य ने 3 सनी ने 3 विकेट लिये।
आज का मैन ऑफ द मैच प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब के आदित्य को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया।


