पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और एलीट स्पोट्र्स ने अवर न्यायधीश सब जज एक द्वारा बिहार क्रिकेट लीग को लेकर दिये गए फैसले के बाद अपने काम में तेजी ला दी है। इसे लेकर ऊर्जा स्टेडियम में काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन आगामी 20 से 26 मार्च तक ऊर्जा स्टेडियम में होना है।
बिहार क्रिकेट लीग की तैयारियों के लिए कोलकाता, चेन्नई समेत बेंगलुरु की कंपनी पटना पहुंच चुकी हैं। ऊर्जा स्टेडियम के मुख्य पवेलियन के ऊपर कमेंटेटर, स्कोरर, थर्ड अंपायर के अलावा विशेष अतिथियों को बैठने की व्यवस्था अलग से की जा रही है। इसके लिए अस्थायी निर्माण किया गया है। कमेंटेटर, स्कोरर, थर्ड अंपायर वाले इलाके को शीशा से पूरा घेरा जायेगा।


एलीट स्पोट्र्स की टीम निशांत दयाल के नेतृत्व में काम में जुट गई है। बीसीएल के गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन संजीव रतन सिंह उर्फ सोना सिंह और संयोजक ओपी तिवारी समेत बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों की मानेटरिंग कर रहे हैं।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बिहार क्रिकेट लीग की वेबसाइट भी लांच कर दी है जिस पर आपको इस लीग से संबंधित जानकारियां आपको मिल सकती हैं।


