पटना। आगामी 22 व 23 जनवरी को वीपी सिन्हा गवर्मेंट फिजीकल कॉलेज, राजेंद्रनगर परिसर में प्रार्थना अंतर स्कूल बालक-बालिका कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन होगा। यह जानकारी आयोजन सचिव विनोद कुमार ने दी।

बिहार राज्य कबड्डी संघ से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में राजधानी की राजकीय व अराजकीय स्कूलों की बालक-बालिका टीमों को भाग लने की इजाजत दी गई है।

बिहार राज्य कबड्डी संघ के तकनीकी पदाधिकारी मैचों का संचालन करेंगे। सभी मैच बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय द्वारा प्रदत्त सिंथेटिक कोर्ट पर खेले जायेंगे।

इस टूर्नामेंट के मैच लीग कम नाक आउट पद्धति में होंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने हेतू अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गई है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने को इच्छुक स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग परिसर स्थित बिहार राज्य कबड्डी संघ के कार्यालय या आयोजन स्थल पर संपर्क कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
कूच बिहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ बिहार जीत से 7 विकेट दूर
सीके नायडू क्रिकेट : बिहार बनाम मणिपुर मैच में विकेटों का पतझड़
नालंदा जिला क्रिकेट लीग में भगत सिंह क्रिकेट क्लब विजयी
KHO-KHO : भागलपुर के गोविंद का इंडियन टीम के ट्रेनिंग कैंप में सेलेक्शन
भागलपुर क्रिकेट : अंडर-16 क्रिकेट में रेड इलेवन फाइनल में
भागलपुर क्रिकेट : अंडर-16 क्रिकेट में रेड इलेवन फाइनल में
सारण जिला क्रिकेट लीग में हिमांशु शर्मा का दोहरा शतक
इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में मगध विवि के निक्कू सिंह का पंजा
कैमूर जूनियर क्रिकेट लीग में अजीत राज की शानदार बैटिंगअब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android