अरवल। अरवल जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही सद्भावना कप जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को हुए मुकाबले में आर ए एस की टीम ने जेआरएम को 8 विकेट से पराजित कर दिया। आर ए एस की ओर से प्रवीण कुमार सिंह ने शानदार 70 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 105 रन बनाया तथा कप्तान जितेंद्र कुमार के घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किया।
जेआरएम के कप्तान शशि रंजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। यह निर्णय उनके खिलाफ गया और एक समय 86 रन पर 6 विकेट गिर गए। इसके बाद शिखर शिवम के 51 तथा सुनील कुमार के 48 रनों के बदौलत निर्धारित 35 ओवर में 188 रन बनाय् जितेंद्र के पंजा के अलावा राहुल सिन्हा ने 2 तथा प्रवीण, हामिद एवं अभिनव आनंद ने एक – एक विकेट लिया।
जबाव में खेलने उतरी आरएएस की टीम ने प्रवीण के 105 तथा विकेटकीपर बल्लेबाज शुभम कुमार के 44 रनों के बदौलत 2 विकेट खोकर 189 का लक्ष्य 26.2 ओवर में हासिल कर लिया। सुनील ने 2 सफलता हासिल की। प्रवीण को उसके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इस मौके पर कुणाल जी, धर्मेंद्र दास, वीडियो एनालिस्ट अंकित कुमार, ओमप्रकाश कुमार, निर्भय कुमार, लव कुमार आदि मौजूद थे। आज के मैच में आलोक कुमार और अभिमन्यु कुमार निर्णायक की भूमिका में थे। कल का मैच शाहिद सी सी बनाम प्रभा देवी सी सी के बीच खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें-
कटिहार क्रिकेट लीग में राइजिंग पर भारी पड़ा स्टार राइजिंग, इरफान चमके
बेगूसराय कैपिटल्स बेगूसराय प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में आरओएस की टीम जीती
बिहार क्रिकेट के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चैयरमैन की छुट्टी पर जाने की है चर्चा
आशुतोष अमन और अपूर्वा आनंद को मिलेगा बीसीसीआई अवार्ड
कर्नल सीके नायडू u-23 cricket में बिहार को मणिपुर ने चौंकाया
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव पर आया हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
पटना जूनियर क्रिकेट लीग में बीएन एकादश जीता
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android