142
पटना। राजधानी से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस में खेले गए इंटरनल मैच में सीएपी ब्लू की ओर से खेल रहे प्रकाश बाबू ने नाबाद 108 रन की पारी खेली। इस मैच में उत्तम ने 52 रन बनाये। सीएपी रेड की ओर से राजपाल ने 55, अफजल ने 68 और रोहित ने 33 रन की पारी खेली।