पटना, 3 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले वीमेंस टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। प्रगति सिंह को टीम की कमान सौंपी गई है जबकि अंशु अपूर्वा टीम की उपकप्तान होंगी। भाव्या और श्रुति गुप्ता विकेटकीपर के रूप में जायेंगी।
चयनित खिलाड़ी:
प्रगति सिंह (कैप्टन)
विशालाक्षी
अंशु अपूर्वा (वाइस-कैप्टन)
यrशिता सिंह
प्रीति कुमारी
भाव्या (विकेटकीपर)
आर्या सेठ
रचना सिंह
श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर)
तेजस्वी
प्रीति प्रिया
प्रीति कुमारी
स्वर्णिमा चक्रवर्ती
खुशी गुप्ता
हर्षिता भारद्वाज
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
शिल्पी कुमारी
कोमल कुमारी
दिव्या भारती
सिमरन
कुमारी निष्ठा
सहायक स्टाफ:
सुमित कुमार – कोच
जीशान बिन वासी – असिस्टेंट कोच
सोनाली कुमारी – फिजियोथैरेपिस्ट
अमित कुमार – स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच
अनु कुमारी – टीम मैनेजर
बिहार के मैचों का शेड्यूल
सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी वेन्यू : मोहाली
8 अक्टूबर : बिहार बनाम बड़ौदा
9 अक्टूबर : बिहार बनाम गुजरात
11 अक्टूबर : बिहार बनाम उत्तरप्रदेश
13 अक्टूबर : बिहार बनाम केरल
15 अक्टूबर : बिहार बनाम विदर्भ
17 अक्टूबर : बिहार बनाम मुंबई
19 अक्टूबर : बिहार बनाम जे एंड के
सत्र 2024-25 में बिहार का प्रदर्शन
पिछले सीजन में बिहार प्रगति सिंह के नेतृत्व में ही सीनियर महिला टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष ग्रुप ई में टीम खेली थी। कुल छह मैचों में चार में हार मिली थी जबकि दो मैचों में जीत मिली थी। बिहार के मेघालय को 8 विकेट और राजस्थान को 5 रन से हराया था।
पंजाब ने बिहार को 8 विकेट से हराया
मध्यप्रदेश ने बिहार को 67 रन से हराया
दिल्ली ने बिहार को 8 विकेट से हराया
असम ने बिहार को 6 विकेट से हराया
बिहार ने राजस्थान को 5 रन से हराया
बिहार ने मेघालय को 8 विकेट से हराया