पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अनिसाबाद, सिटी स्टूडेंट, एसजीजीएस कॉलेज व डीएसए दानापुर क्रिकेट की टीम ने जीत दर्ज की।
पटना जिला क्रिकेट संघ के फेसबुक पेज पर डाली गई सूचना के अनुसार ईसी रेलवे, बोरिंग रोड सीसी, अनीसाबाद सीसी और श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज पटना सिटी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल मुकाबला 14 जून को खेला जायेगा।
रविवार को खेले गए मैच में अनिसाबाद ने ब्लू स्टार पटना पर 45 रन से जीत दर्ज की। वहीं सिटी स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने एनएमसीसी को एक विकेट से हराया। जबकि एसजीजीएस कॉलेज ने संस्कृति संघ पर 80 रन सेऔर डीएसए दानापुर क्रिकेट टीम ने नवयुग क्रिकेट क्लब पर 10 विकेट से जीत हासिल की। जगजीवन स्टेडियम पर प्रभाकर कुमार को, गर्दनीबाग ग्राउंड पर मो. रफी को, खेमनीचक ग्राउंड पर अनीस कुमार को और पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर आदर्श त्रिपाठी को मैन आफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
अनिसाबाद सीसी- 30 ओवर में नौ विकेट पर 211 रन, मो शादाब आलम 67 नाबाद, गौतम राज 39, सौरभ कुमार गुप्ता 25, मनीष कुमार 22, अतिरिक्त 25, विकेट- भवेश सिंह 2/63, चैतन्य सिंह 2/30, रौशन 2/27,
ब्लू स्टार 21.5 ओवर में 166 रन पर आलआउट, रौशन 37, आलोक 36, अतिरिक्त 30, विकेट- आदर्श त्रिपाठी 3/28, डब्ल्यू कुमार दास 3/23
एनएमसीसी- 26.3 ओवर में 180 रन पर आलआउट, सचिन 73, अभिषेक 38, अमित 22, अतिरिक्त 26, विकेट- अनीस कुमार 6/23, आशीष आनंद 2/36,
सिटी स्टूडेंट क्रिकेट क्लब- 29.3 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन, अमन सोनी 68, राजीव 39, अतिरिक्त 18, विकेट- 4/40, अमित 2/24,
एसजीजीएस कॉलेज- 30 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन, मो रफी 60, मो. रेहान रफी 38, बसित राशिद 25, अतिरिक्त 20, विकेट-प्रभाकर 3/51, हर्ष राज 2/19
संस्कृति संघ-21.2 ओवर में 118 रन पर आलआउट, हर्ष राज 29, सौरभ प्रकाश 28, विकेट- मो. रफी 4/31, मो. रेहान रफी 3/18, हम्जा 2/11,
नवयुग क्रिकेट एकेडमी- 26 ओवर में 72 रन पर आलआउट, शशि कुमार 15, राहुल हेजनहुड 12 नाबाद, सचिन कुमार 11, विकेट-प्रभाकर 3/13, रोहित राज 2/14, राकेश कुमार सिन्हा 2/9
डीएसए दानापुर क्रिकेट टीम- 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 73 रन, राकेश कुमार सिन्हा 30 नाबाद, सचिन पटेल 27 नाबाद, अतिरिक्त 16