मुजफ्फरपुर, 16 अगस्त। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर जिला सीनियर क्रिकेट लीग के लिए पूल का निर्धारण लॉटरी प्रणाली सिस्टम द्वारा कर दी गई है। इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न क्लबों/एकेडमी के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

उन्होंने बताया की सीनियर लीग में कुल 19 टीमें है जिन्हें चार भागों में बांटा गया है। पूल ए, बी,एवं सी में पांच-पांच टीमें एवं डी में चार टीमें है। सभी ग्रुप से एक एक शीर्ष टीमें क्वालीफाई करेंगी। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जल्द ही मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।
पूल ए
गायत्री यंग क्रिकेट क्लब
फ्रेंड्स इलेवन
क्रिकेट एकेडमी
आरव क्रिकेट एकेडमी
साई क्रिकेट एकेडमी
पूल बी
यंग मेन क्रिकेट क्लब
बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब
संस्कृति क्रिकेट एकेडमी
जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी
आइडियल क्रिकेट एकेडमी
पूल सी
स्कूल ऑफ क्रिकेट
सुस्ता क्रिकेट क्लब
क्लासिक क्रिकेट क्लब
बिंधवासिनी फाउंडेशन
भारती क्लब
पूल डी
विजय क्रिकेट क्लब
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी
पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी
गायत्री क्रिकेट क्लब