मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए एक अहम मैच में गायत्री क्रिकेट क्लब ने पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी को 52 रनों से हरा पूर्ण अंक हासिल किया।
गायत्री क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाए जिसमें गायत्री क्रिकेट क्लब के तरफ से सुमन शेखर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली वहीं रंजन ने 24 एवं नवीन ने 14 रन अपनी टीम के लिए बनाय।
पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके वही विकास ने एक एवं अमित ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। गायत्री क्रिकेट क्लब के दो बल्लेबाज रन आउट हुए ।
जवाब में खेलने उतरी पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 18 ओवर में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के तरफ से ऋषभ ने 24 अंकित ने 18 रवि ने 21 विकास में 13 एवं अमित ने 12 रन अपनी टीम के लिए बनाए।
गेंदबाजी में गायत्री क्रिकेट क्लब के तरफ से कुणाल ने शानदार चार विकेट झटके वहीं विशाल ने दो रंजन ने दो नवनीत ने एक एवं अंकित ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के अंपायर सचिन कुमार एवम अविनाश कुमार थे वहीं स्कोरर आसिफ थे।