पटना, 11 अक्टूबर। पटना जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रबहर आबदीन ने संघ से पंजीकृत खिलाड़ी, क्लबों और अन्य को सलाह देते हुए कहा कि गैर पंजीकृत आयोजनों से पूरी तरह दूर रहें। उन्होंने कहा है कि जो कार्यक्रम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और पटना जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत नहीं हो उसका किसी तरह से सहभागी न बनें। अगर आप इसका उल्लंघन करते हुए पाये जायेंगे तो पटना जिला क्रिकेट संघ कोई कारण बताओ नोटिस जारी नहीं करेगा बल्कि सीधे कार्रवाई करेगा।
रहबर आबदीन ने कहा कि आये दिनों तरह-तरह के लुभावने वादे कर टूर्नामेंट कराने की बातें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। इनमें आईपीएल खेलाने से लेकर टीम इंडिया में जगह दिलाने की बात होती है। ऐसे आयोजनों के भ्रमजाल में न पड़े और ऐसे आयोजनों से दूर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आईपीएल से लेकर भारतीय टीम में जगह बनाने का एकमात्र रास्ता है संघ के आयोजनों में खेल कर आगे बढ़ना। दूसरा कोई उपाय नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि पटना जिला क्रिकेट लीग खेलने वाले कई खिलाड़ी दूसरे जिला में आयोजित होने वाले गैर पंजीकृत टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। खिलाड़ियों के लिए खेल के साथ-साथ अनुशासन भी जरूरी है और यह उसी का एक हिस्सा है। आप जिस संस्था से जुड़े हैं उसके कायदे कानून का पालन करें