साहिबगंज (झारखंड) के सिद्धू कानू स्टेडियम में आशादीप क्रिकेट एकेडमी भागलपुर और माही इलेवन साहिबगंज के बीच चल रहे तीन मैचों की फ्रेंडशिप सीरीज का आज पहला मैच खेला गया जिसमें आशादीप क्रिकेट एकेडमी भागलपुर ने सात विकेट से जीत हासिल की।
निर्धारित 25 ओवरों के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए माही इलेवन साहिबगंज ने 8 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया।
माही इलेवन साहिबगंज की ओर से संतोष राज ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि सचिन कुमार ने 22 और सचिन जूनियर ने 20 रनों की उपयोगी पारी खेली। आशादीप क्रिकेट एकेडमी की ओर से राज ने 38 रन देकर तीन एवं अभिजीत ने 23 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मनीष खालिद और शोएब को एक-एक विकेट मिला।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी आशादीप क्रिकेट एकेडमी भागलपुर की टीम ने पीयूष शर्मा की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी एवं कप्तान शादमान अंसारी के नाबाद 46 रन की बदौलत 7 विकेट से जीत दर्ज की। पीयूष शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा मैच कल सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-Cricketershop.com_-1024x576.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/JK-International-School.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/05/Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpg)