पटना। खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस में एक इंटरनल मैच खेला गया। इस मैच में सीएपी रेड ने सीएपी ब्लू को छह विकेट से हराया। सीएपी रेड ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षरण का फैसला किया। सीएपी ब्लू ने पहले खेलते हुए 38.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 272 रन बनाये। सीएपी ब्लू की ओर से कप्तान प्रकाश बाबू ने 76 और राकिब अदनान ने 48 रन बनाये। वीर प्रताप सिंह ने 28 गेंदों में 57 रनों की तेज अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में सीएपी रेड ने पीयूष कुमार सिंह ने नाबाद 148 रनों की मदद से 37.2 ओवर में चार विकेट पर 276 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पीयूष कुमार सिंह ने 121 गेंदों में 20 चौका व 4 छक्का की मदद से नाबाद 148 रन बनाये।