जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जहानाबाद जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के लीग मुकाबले में विजन क्लासेज ने इरावत फीड्स को 5 विकेट से हराया।
सुबह टॉस जीतकर विजन क्लासेज के कप्तान पीयूष नंदन ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने बिलकुल सही साबित किया।
इरावत फीड्स की पूरी टीम 26.4 ओवरों में सिर्फ 104 रन बना के ऑल आउट हो गई। इरावत फीड्स की तरफ से आर्यन पांडे ने सबसे ज्यादा 35 रन का योगदान दिया। इनके बाद नीतीश कुमार ने 16, विकास कुमार ने 12 और साहबाज मंसूरी ने 11 रनो का योगदान दिया।
वहीं विजन क्लासेज की तरफ से पीयूष नंदन ने 4, आनंद कुमार ने 3, आयुष पटेल ने 2 और शिवम कुमार ने 1 विकेट चटकाये।
105 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजन क्लासेज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 20 रन के योग पर विजन क्लासेज ने अपने 3 प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गवां दिया।
इसके बाद सोनू कुमार ने 33, पंकज कुमार ने 23 और आयुष पटेल ने नाबाद 19 रन बना कर अपने टीम को 5 विकेट शेष रहते लीग में पहली जीत दिला दी। इरावत फीड्स की तरफ से राहुल ने 2, अंकित मिश्रा और विकास कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किया।
विजन क्लासेज के कप्तान पीयूष नंदन को जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
लीग का अगला मुकाबला ई०पी०सी० इंग्लिश क्लासेज और विजन क्लासेज के बीच में 19 जनवरी को खेला जायेगा।


