पटना। राजधानी से सटे खगौल के जगजीवन स्टेडियम में चलने वाले क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के इंटरनल दोदिवसीय मैच के दूसरे दिन पीयूष कुमार सिंह का जलवा रहा। उन्होंने सीएपी रेड की ओर से खेलते हुए डबल सेंचुरी पर टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। सीएपी रेड ने 85.4 ओवर में 460 रनों पर सिमट गई और इस तरह सीएपी ब्लू ने 33 रनों से जीत हासिल की।
दूसरे दिन सीएपी रेड ने 85.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 460 रन बनाये। पीयूष कुमार सिंह ने 196 गेंदों में 34 चौकों की मदद से 202 रन बनाये। तरुण कुमार सिंह ने 131 गेंदों में 23 चौका व 4 छक्का की मदद से 150 रनों की पारी खेली। जिराल ने 75 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 46 रन बनाये। ह्यदयानंद सिंह ने 12 ओवर में 66 रन देकर दो, वेदांत ने 2 ओवर में 11 रन देकर दो और पीयूष ने 14 ओवर में 58 रन देकर एक विकेट चटकाये।

इससे पहले शुक्रवार को नमन गौरव ने शानदार 141 रनों की बदौलत सीएपी ब्लू ने पहले दिन की खेल समाप्ति पर 90 ओवरों में नौ विकेट पर 533 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टॉस सीएपी ब्लू ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। सीएपी की ओर नमन गौरव ने 167 गेंदों में 24 चौकों व 1 छक्कों की मदद से 141, प्रकाश बाबू ने 71 गेंदों में 13 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 84 और वेदांत ने 130 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 78 रन बनाये थे। वेदांत ने 130 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 78 रनों की पारी खेली थी। ह्यदयानंद ने 21 गेंदों में 5 चौका व 4 छक्का की मदद से 47 रन, शिवम ने 45 गेंदों में 7 चौका की मदद से 45 रनों की पारी खेली थी।
सीएपी रेड की ओर से जमाल ने 10 ओवर में 28 रन देकर दो, पीयूष पंचाल ने 7 ओवर में 46 रन देकर दो, आयुष ने 14 ओवर में 70 रन देकर दो विकेट चटकाये थे। अभिजीत साकेत ने 10 ओवर देकर 41 रन खर्च किये पर कोई सफलता नहीं मिली थी।




