औरंगाबाद, 30 दिसंबर। पीयूष कुमार (58 रन) और प्रियांशु सिंह (चार विकेट) के बेहतरीन खेल की बदौलत एमएससीए डीईओ ने औरंगाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रफीगंज वारियर पर 31 रन की जीत दर्ज की। विजेता टीम के पीयूष कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने।
मदनपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में एमएससीए डीईओ ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 35.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाये। कप्तान पीयूष कुमार ने 82 गेंद में 11 चौकों की मदद से 58 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली।
जवाब में रफीगंज वारियर की टीम 35.2 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट हो गई। एमएससीए की ओर से प्रियांशु सिंह ने 16 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
एमएससीए डीईओ : 35.5 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट पीयूष कुमार 58 रन, सिमंत 10, डी एमपीआईएस 37,प्रियांशु सिंह 10, मेसी कुमारी 17, आलोक कुमार 27 रन, अतिरिक्त 13, मोहम्मद शाहिद आफरीदी 3/41, प्रियांशु सिंह 2/32, मोहम्मद अकबर 2/39, पीयूष मेहता 1/48, अक्षय कुमार 1/11, आयुष कश्यप 1/15
रफीगंज वारियर : 35.2 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट तनीश 26, मोहम्मद अकबर 36, पीयूष मेहता 11,अक्षय कुमार नाबाद 27, अतिरिक्त 32,अभिषेक कुमार 2/36, आलोक कुमार 2/20, प्रियांशु सिंह 4/16

