शिवहर, 6 जनवरी। आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26 (सीनियर डिविजन, ग्रुप ‘ए’) के रोमांचक मुकाबले में पिपराही क्रिकेट क्लब ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए द लायन वॉरियर्स को 89 रनों से मात दी।
पिपराही का जबरदस्त प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पिपराही क्रिकेट क्लब ने 28.5 ओवर में 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान अफ़ज़ल ने 49 गेंदों में 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। संकेत ने 59 गेंदों में 55 रन बनाकर टीम को मजबूती दी, जबकि अब्दुल हमीद ने 39 रन जोड़े। द लायन वॉरियर्स की तरफ से रेयाज खान और मेहताब आलम ने 3-3 विकेट झटके।
द लायन वॉरियर्स का संघर्ष
लक्ष्य का पीछा करने उतरी द लायन वॉरियर्स 21 ओवर में 115 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। सत्यम ने 36 गेंदों में 24 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके। पिपराही क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी में अफ़ज़ल ने 6 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि निहाल ने 3 विकेट झटककर विरोधी बल्लेबाजी को थाम दिया।
खिलाड़ी पुरस्कार
मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अफ़ज़ल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार भी अफ़ज़ल को मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब रेयाज खान को दिया गया, जिन्होंने 6 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए।
आगामी मुकाबला
कल ग्रुप ए के अहम मैच में द लॉयन वॉरियर्स और स्टार क्रिकेट क्लब आमने-सामने होंगे।
अंपायर: संजय कुमार श्रीवास्तव और प्रिंस सिंह