शिवहर। जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2019-20 के दो बेहद हीं रोमांचक मैचों में पिपराही क्रिकेट क्लब ने नटराज क्रिकेट क्लब को एवं इलेवन स्टार ने ब्लॉक क्रिकेट क्लब को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहला क्वार्टरफाइनल
नटराज क्रिकेट क्लब, शिवहर बनाम पिपराही क्रिकेट क्लब, पिपराही (कुशहर हाई स्कूल मैदान)
टॉस जीतकर पिपराही ने नटराज को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। नटराज की पूरी टीम 44 रनों पर ऑल आउट हो गयी। कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नही पहुंच सकी। पिपराही की तरफ से ओंकार उत्सव ने 6 ओवर में मात्र 12 रन देकर 5 विकेट लिया।
45 रनों के बेहद हीं आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिपराही की हालत भी उस समय खराब हो गयी जब अंकित के घातक गेंदबाजी (5 विकेट) के कारण महज 26 के कुल स्कोर पर पिपराही के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन नटराज क्रिकेट क्लब के क्षेत्ररक्षकों द्वारा की गयी कुछ गलतियों के कारण पिपराही ने यह रोमांचक मैच 2 विकेट से जीत लिया और 10 जनवरी को होने वाले पहले सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
दूसरा क्वार्टरफाइनल
इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब, शिवहर बनाम ब्लॉक क्रिकेट क्लब (नवाब हाई स्कूल मैदान)
टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लॉक क्रिकेट क्लब की टीम ने 23 ओवरों में सभी विकेट गवांकर 128 रन बनाए। टीम की तरफ से साहेब ने 48 गेंदों पर शानदार 67 रनों कि पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक को भी पार नही कर सका। मृत्युंजय ने 4 और रोहित ने 3 विकेट लिया। जवाब में इलेवन स्टार की टीम ने 129 रनों का यह लक्ष्य आसानी से 16वें ओवर में हीं हासिल कर लिया। अपने बेहतरीन फॉर्म का सिलसिला कायम रखते हुए रोहित ने आज फिर 31 गेंदों में 63 रनों की अद्र्धशत्तकीय पारी खेली। पहले मैच में शतक लगाने के बाद यह उनका लगातार दूसरा अद्र्धशत्तक था। इइस जीत के साथ हीं इलेवन स्टार ने 11 जनवरी को होनेवाले शिवहर जिला क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
शिवहर जिला क्रिकेट लीग का तीसरा और चौथा क्वार्टरफाइनल कल क्रमश: मिनी स्टेडियम और नवाब हाई स्कूल में खेला जाएगा।
जगदीश नंदन सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित इस शिवहर जिला क्रिकेट लीग के आज के क्वार्टर फाइनल मैचों में अंपायर की भूमिका कुमार गौरव, विक्की झा, जुबैर एवं रंजन ने निभाई।
मैच के दौरान शिवहर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रभाकर, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, क्लब प्रतिनिधि अनिल झा, सुरेश कुमार सिंह विकास भारती, आलोक कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें-
अररिया क्रिकेट लीग में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी का परफेक्ट टेन
अररिया क्रिकेट लीग में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी का परफेक्ट टेन
मोतिउर्रहमान मेमोरियल क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचीं मधुबनी की टीम
अरवल जिला क्रिकेट में प्रवीण के शतक & जितेंद्र के पंजा से जीता आरएएस
कटिहार क्रिकेट लीग में राइजिंग पर भारी पड़ा स्टार राइजिंग, इरफान चमके
बेगूसराय कैपिटल्स बेगूसराय प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में आरओएस की टीम जीती
बिहार क्रिकेट के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चैयरमैन की छुट्टी पर जाने की है चर्चा
आशुतोष अमन और अपूर्वा आनंद को मिलेगा बीसीसीआई अवार्ड
कर्नल सीके नायडू u-23 cricket में बिहार को मणिपुर ने चौंकाया
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव पर आया हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
पटना जूनियर क्रिकेट लीग में बीएन एकादश जीता
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android