पटना। पीयूष कुमार सिंह (53 रन) व संजय कुमार सिन्हा (41 रन) की बेहतरीन बैटिंग और राहुल राठौर (6 विकेट) और कुंदन शर्मा (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पेसू ने जीत की पटरी पर लौटते हुए पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सिविल ऑडिट को 140 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही इस लीग के अंतर्गत ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मैच में पेसू ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 207 रन बनाये।
सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स द्वारा प्रायोजित इस लीग के इस मैच में जवाब में सिविल ऑडिट की टीम 22.3 ओवर में मात्र 67 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के राहुल राठौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पेसू : 40 ओवर में 8 विकेट पर 207 रन, संजय कुमार सिन्हा 41,सुधांशु कुमार 38, पीयूष कुमार सिंह 53, बाबुल 37,निखिलेश रंजन 10,अतिरिक्त 13, हमजा 2/48,रौनित 1/20, मोहम्मद रफी 4/37,मोहम्मद रेहान रफी 1/44
सिविल ऑडिट : 22.3 ओवर में 67 रन पर ऑल आउट अभिजीत श्रीनिवास 7,सूर्यप्रकाश 10,अजीत कुमार 16,मोहम्मद रफी नाबाद 16,कुंदन शर्मा 4/22,राहुल राठौर 6/8