पटना। बिहार क्रिकेट जगत में राजनीतिक पारा गरम चरम है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार द्वारा कराये जा रहे बीसीए के 3 पदों के लिए कराये जा रहे उप चुनाव के बाद माहौल और गरम है। तीन पदों के चुनाव की घोषणा के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुट द्वारा जिला संघों को ध्यानार्थ कई बार सूचनाएं जारी की जा चुकी हैं। एक सूचना 26 जुलाई को भी देर रात जारी की गई हैं। इस सूचना में हिदायत के साथ चेतावनी भी है लेकिन इन सबों से हट कर जो बात है वह यह है कि शायद पहली बार सूचना जारी करने वाले कमेटी ऑफ मैनेजमेंट का नाम दिया गया है।
पहले देखें बीसीए अध्यक्ष गुट के सीओएम की ओर वेबसाइट पर जारी की गई सूचना
अति महत्वपूर्ण सूचना
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध सभी पूर्ण सदस्यों को सूचित करना है कि बिहार सरकार, मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने अपने पत्रांक GB-1777/145/2022-521 अनु० के द्वारा पटना डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (Patna DM) के द्वारा बर्खास्त सचिव अमित कुमार द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव हेतु आब्जर्वर की मांग, माननीय पटना उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश की गलत व्याख्या के आलोक में बर्खास्त सचिव के द्वारा आहूत बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के किसी भी चुनाव में आब्जर्वर देने से मना कर दिया है एवं चुनाव को अवांछित बताया है।
इस सबंध में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन तथाकथित फ़र्जी चुनाव एवं चुनाव अधिकारी के उपर विधि-सम्मत कार्यवाई कर रही है।
अतः सभी पूर्ण सदस्यों से आग्रह है कि वे बर्खास्त सचिव अमित कुमार के किसी भी गतिविधि/चुनाव में सम्मलित नहीं हो। यदि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कोई पूर्ण सदस्य बर्खास्त सचिव अमित कुमार के किसी भी क्रियाकलाप में सम्मलित होते है तो यह बिहार क्रिकेट संघ विरोधी माना जायेगा एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान के सुसंगत नियम के अनुसार उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
बिहार, पटना
जहां तक व्याख्या की बात है। इस पत्र को लेकर दोनों गुटों की ओर से अलग-अलग तरह से की जा रही है। एक पक्ष का कहना है कि चुनाव को अवांछित बताया है तो दूसरे का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है। चुनाव को लेकर बस यही कहा गया है कि इसमें दखल देने की जरुरत नहीं है। ऐसे भी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की राजनीति में अपने-अपने तरह से व्याख्या करने का प्रचलन पुराना है। सभी अपने फायदे और अपने हित के लिए व्याख्या करते रहते हैं। खेलढाबा.कॉम एक बार फिर से वह पत्र आपके सामने प्रस्तुत कर रहा है। आप खुद समझदार है और सही और गलत का फैसला आप खुद कर सकते हैं।
यह रहा पत्र