पटना। मिनटों में पटना जिला क्रिकेट संघ की टीम बदल गई। चार बजे 08 मिनट पर पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर के ईमेल से एक मैसेज आया जिसमें बालक अंडर-16 का टीम लिस्ट को जारी किया गया। यह लिस्ट पर व्हाटशअप पर भी आया पर फिर से डिलीट कर दिया गया। इस लिस्ट पर सेलेक्टरों के हस्ताक्षर भी हैं।
इसके बाद पांच बजे फिर प्रवीण कुमार प्राणवीर ने ईमेल और व्हाटशअप पर लिस्ट जारी किया गया। इस लिस्ट पर भी सेलेक्टरों के हस्ताक्षर हैं। दोनों लिस्ट में कुछ-कुछ प्लेयरों के नाम अलग-अलग हैं। साथ साइन करने की तारीख अलग-अलग है।
पहले जारी किया लिस्ट
देवांश अस्वल ,आदित्य शिवम, यशराज भारती ,हर्ष रंजन ,पीयूष यादव, हर्ष कुमार सिंह ,अजीत कुमार ,मोनू कुमार यादव , लक्ष्य सिंह, दीपक कुमार, अगस्तया, राजवीर शुक्ला, आर्यन राज, सागर कुमार, हिमांशु राज, सत्यम कुमार, हर्ष कुमार, शिवम, हर्ष राज ,आयुष कुमार।

बाद में जारी किया गया लिस्ट
देवांश अस्वल ,आदित्य शिवम, यशराज भारती ,हर्ष रंजन ,पीयूष यादव, हर्ष कुमार सिंह ,अजीत कुमार, मोनू कुमार यादव , लक्ष्य सिंह, प्रियांशु सिन्हा, , राजवीर शुक्ला, आर्यन राज, आदित्य कुमार सोनी (सिन्हा), हिमांशु राज, सत्यम कुमार, हर्ष कुमार, शिवम, हर्ष राज,आयुष कुमार, अगस्त्या।

पहले वाले लिस्ट से दीपक कुमार, सागर कुमार का नाम हटा कर दूसरे लिस्ट ममें प्रियांशु सिन्हा और आदित्य कुमार सोनी या सिन्हा का नाम जोड़ दिया गया।