पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार (दो अप्रैल, 2021) को पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज होगा। उद्घाटन मुकाबला पंचशील सीसी बनाम सचिवालय स्पोट्र्स क्लब के बीच खेला जायेगा।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर और सचिव अजय नारायण शर्मा ने संयुक्त रूप से दी। इन दोनों ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर संघ के सभी पदाधकारी, लीग आयोजन समिति के सारे पदाधिकारी समेत क्लबों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में तीन अप्रैल को बाटा सीसी बनाम पंचशील और चार अप्रैल को एनवाईके सीसी बनाम बाटा सीसी मुकाबला होगा।
सभी मैच 40-40 ओवर के खेले जायेंगे और एक गेंदबाज अधिकतम 8 ओवर गेंदबाजी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि टीमों को सुबह में 7.30 बजे ग्राउंड पर रिपोर्ट करना होगा। 8 बजे टॉस होगा और 8.30 से मैच शुरू होगा। उन्होंने बताया कि जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग की शुरुआत संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में तीन अप्रैल को होगी। उद्घाटन मैच विद्यार्थी सीसी बनाम ब्लेज सीसी के बीच खेला जायेगा।
पांच अप्रैल को जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का मैच संपूर्ण स्कूल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड (सीआईएसएफ ग्राउंड), अनीसाबाद एलबीएस सीसी बनाम सिटीजन सीसी, छह अप्रैल को खगौल सीसी बनाम पायनियर सीसी, दस अप्रैल को बीएन एकादश बनाम ईगल सीसी, 12 अप्रैल को कंकड़बाग सीसी बनाम एवरग्रीन सीसी के बीच खेला जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही आगे मैचों के कार्यक्रम घोषित कर दिये जायेंगे।