पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ (पीडीसीए) के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष/सचिव को शनिवार को पत्र भेज कर पिछले दिनों बीसीए के माननीय लोकपाल द्वारा दिये गए आदेश को माननीय पटना उच्च न्यायालय में दी गई चुनौती का हवाला देकर फिलहाल किसी तरह का जवाब देने से इंकार कर दिया।

पीडीसीए की ओर लिखे गए पत्र में संघ के सचिव श्री रोहित ने कहा है कि पीडीसीए द्वारा माननीय पटना हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की जो भी लंबित है और जिस पर अभी माननीय न्यायालय अंतिम आदेश आना बाकी है इस परिस्थिति में बीसीए के नोटिस का जवाब देना संभव नहीं है।

श्री रोहित ने अपने लिखे दो पृष्ठ के पत्र में बीसीए के समक्ष सभी कानूनी पहलुओं से अवगत करा दिया है। पीडीसीए की ओर से फिलहाल मामले की माननीय न्यायालय में लंबित होने के कारण पीडीसीए कोई भी जानकारी देने से बचना चाहता है जिससे कि भविष्य में पीडीसीए के ऊपर कोई कानून मामला नहीं बन जाए।







