पटना, 11 मई। शशीम राठौर (87 रन, दो विकेट) के हरफनमौला खेल व पीयूष कुमार सिंह (76 रन) के अर्धशतक की मदद से पेसू ने अपने अंतिम लीग मुकाबले में ईआरसीसी को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ पेसू पूल सी में दूसरे नंबर पर रहा। पूल सी में टॉप पर वाईएमसीसी की टीम है। ईआरसीसी की टीम चौथे नंबर पर रही।
स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस ईआरसीसी के कप्तान बंटी कुमार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ईआरसीसी ने विनय कुमार के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 230 रन बनाये। विनय कुमार ने 75 गेंद में 7 चौका व 4 छक्का की मदद से 79 रन बनाये। सत्यम झा ने 36,सौरभ तिवारी ने 45,विवेक कुमार ने 25 और अभिनव सिंह ने नाबाद 20 रन की पारी खेली।
Bihar Cambridge Challenger Trophy क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, ई & बी टीम जीती
पेसू की ओर से शशीम राठौर ने 2 जबकि पवन, राहुल राठौर और राजेश कुमार सिन्हा ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में पेसू ने 24.5 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पेसू की ओर से शशीम राठौर ने 38 गेंद में 9 चौका व 6 छक्का की मदद से 87, पीयूष कुमार सिंह ने 61 गेंद में 7 चौका व 4 छक्का की मदद से 76, बाबुल ने 40 रन बनाये।
ईआरसीसी की ओर से अभिषेक सिंह, अभिनव सिंह, प्रियांशु यादव और दिवाकर कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
ईआरसीसी : 40 ओवर में 8 विकेट पर 230 रन, विनय कुमार 79,सत्यम झा 36, सौरभ तिवारी 45, संतोष केसरी 12, विवेक कुमार 25,अभिनव सिंह नाबाद 20, पवन कुमार 1/23,राहुल राठौर 1/42, शशीम राठौर 2/61, राजेश कुमार सिन्हा 1/37
पेसू : 24.5 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन, पीयूष कुमार सिंह 76, शशीम राठौर 87, बाबुल 40, आकाश नाबाद 5, पीयूष राज नाबाद 4, अतिरिक्त 17, अभिषेक 1/67, अभिनव सिंह 1/44, प्रियांशु यादव 1/32, दिवाकर कुमार 1/18