पटना, 18 जून। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग मुकाबले मंगलवार यानी 18 जून से शुरू हो गए। पहले दिन खेले गए मुकाबले में विद्यार्थी सीसी और एलायंस सीसी ने जीत हासिल की।
विद्यार्थी सीसी ने साधनापुरी सीसी को 3 विकेट जबकि एलायंस सीसी ने एफसीआई को 4 विकेट से हराया।
सुपर लीग में छह टीमें पहुंचीं हैं जिन्हें दो पूलों में बांटा गया है। पूल ए में ब्लू स्टार सीसी, एलायंस सीसी, एफसीआई है जबकि पूल बी में विद्यार्थी सीसी, ट्रैम्फेंट सीसी और साधनापुरी सीसी है।
एफसीआई बनाम एलायंस सीसी
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस एफसीआई ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 28.1 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में एलायंस सीसी की टीम 10.2 ओवर में 6 विकेट पर 93 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के सुमित शर्मा (49 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एफसीआई : 28.1 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट नितिन कुमार 20,अर्थव 21, श्रेयांश राज 12, आयुष कुमार 3/16, हर्ष राज 2/17, सुमित शर्मा 3/17
एलायंस सीसी : 10.2 ओवर में 6 विकेट पर 93, सुमित शर्मा 49,ताज हसन नाबाद 14,अतिरिक्त 14,प्रकाश कुमार 3/45, आशीष कुमार 2/29, श्रेयांश राज 1/15
साधनापुरी बनाम विद्यार्थी सीसी
फतेहपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में साधनापुरी सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाये। जवाब में विद्यार्थी सीसी की टीम 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 107 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के दिवाकर झा (5 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
साधनापुरी : 29 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट चिराग 17, श्रेयांश 13, शिवम राज 31,साहिल 11, अतिरिक्त 13,प्रियांशु 1/25 प्रियांशु यादव 3/16, दिवाकर झा 5/12.
विद्यार्थी सीसी : 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 107 रन, शुभम पांडेय 47,राज मंजीत 22, प्रियांशु 11, अतिरिक्त 17,अमन चौधरी 1/19, शिवम राज 4/32, साहिल 2/22