पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को नवशक्ति निकेतन ने दो विकेट से जीत दर्ज की। वहीं बीएन एकादश को पीएमसीएच और जेपी सीसी को भंवर पोखर के नहीं आने से वॉकओवर मिला।
वेटनरी ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईएसीसी मीठापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में 156 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में नवशक्ति निकेतन 25.4 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैन आफ द मैच शाहिद को चुना गया।
वहीं
संक्षिप्त स्कोर
वाईएसीसी मीठापुर:28 ओवर में 156 रन पर आलआउट, डेविड 32, सुमन 21, अतिरिक्त 49, विकेट-4/25, सक्षम राज 3/27
नवशक्ति निकेतन: 25.4 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन, नवील एस रहमान 52, आर्यन 23, विराट 20, अतिरिक्त 37, विकेट-विवेक 3/27