पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ चुनावी प्रक्रिया में अध्यक्ष और सचिव पर नामांकन भरने वाले प्रणव कुमार पांडेय ने कहा कि मेरा नामांकन क्यों रद्द किया गया। कोई कारण तो होगा। इस मामले को लेकर उन्होंने इस चुनावी प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी को दो पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने अपने नामांकन के रद्द होने का कारण पूछा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि क्या इसके लिए ऊपर से कोई निर्देश था क्या।

इसी चुनाव में अध्यक्ष पद पर नामांकन करने वाले पूर्व रणजी खिलाड़ी सुनील सिंह का कहना है कि उनके नामांकन रद्द होने के कारण की उन्हें भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।