पटना। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्र वंश गिरि उर्फ टुन्ना गिरि के असामयिक निधन से पूरा बिहार क्रिकेट जगत शोकाकुल है। टुन्ना गिरी के निधन पर शोक व्यक्त और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि बिहार क्रिकेट जगत ने एक कुशल क्रिकेट प्रशासक खो दिया।
सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि स्व. टुन्ना गिरि ने असमय हमसबों का साथ छोड़ दिये। उनकी कमी को दूर करना असंभव है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में न केवल गोपालगंज में क्रिकेट का बेहतरीन विकास हुआ बल्कि वे बिहार क्रिकेट जगत के लिए वे आधार स्तंभ थे।
इन दोनों ने स्व. टुन्ना गिरि को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सबों की ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनके परिवार जन को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करे। गौरतलब है कि टुन्ना गिरि ने सोमवार को राजधानी पटना के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।