पटना की टीम पहुंची बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के फाइनल में
फाइनल में पटना का मुकाबला रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन से
इसके पहले वर्ष 2016-17 में पटना ने जीता था हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
पटना। बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के फाइनल में पटना क्रिकेट टीम के पहुंचने पर पटना क्रिकेट जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में पटना की टीम पहली पारी के आधार रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन पर भारी पड़ी और फाइनल का टिकट कटा लिया। इसके पहले सत्र 2016-17 में पटना की टीम न केवल फाइनल में प्रवेश किया था बल्कि सीवान को हरा खिताब जीता था।
पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने पटना टीम की इस उपलब्धि पर टीम के सार सदस्यों और सपोर्टिंग स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा है कि आप सबों ने पटना को गौरवान्वित किया है और आगे भी जिला का मान बढ़ायेंगे। सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि टीम के फाइनल में पहुंचने का मतलब यह निकलता है कि टीम का चयन सही तरीके से हुआ।
उन्होंने कहा इस सत्र में बीसीए द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में पटना के खिलाड़ियों ने हर फॉरमेट में बेहतर दिखाया है और आगे मैचों में वे बेहतर करेंगे। उन्होंने कहा कि जिसने लीग मैचों में अपना परफॉरमेंस दिखाया उन्हें मौका मिला और पूरी टीम और कोच की मेहनत की बदौलत आज पटना क्रिकेट जगत प्रफुल्लित है।
सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि पिछले वर्ष ही पटना जिला क्रिकेट संघ ने अपना गोल्डन जुबली पूरा किया है और हम सबों को उम्मीद है गोल्डन जुबली ईयर में पटना की टीम खिताब जीत कर हमारे खुशी को दोगुना कर देगी। इन दोनों ने पटना टीम को फाइनल मैच की अग्रिम शुभकामना देते हुए कहा कि पटना जिला के क्रिकेटर निर्भीक होकर केवल अपने खेल पर ध्यान दें। खेल से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए पीडीसीए तदर्थ समिति तैयार है।
गौरतलब है कि फाइनल में पटना का मुकाबला रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन से होगा जो एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय को पांच विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया है। फाइनल मुकाबला पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 11 से 14 मई तक खेला जायेगा।