पटना, 15 अक्टूबर। विकास कृष्णा (14 गेंद में 45 रन व 2 विकेट) के हरफनमौला खेल, धनंजय कुमार सिंह (14 गेंद में 33 रन) की ताबड़तोड़ बैटिंग और आलोक कुमार (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पटना ने बिहार एसजीएफआई अंडर-19 क्रिकेट में मधुबनी पर 84 रन की बंपर जीत के साथ शुरुआत की है। मैच 7-7 ओवर का खेला गया।
गया में चल रहे इस टूर्नामेंट के इस मैच में टॉस पटना ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज विकास कृष्णा और धनंजय कुमार सिंह ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 5 ओवर में 90 रन बना दिये। इसके बाद के दो ओवर में रन थोड़े कम बने और पटना ने निर्धारित 7 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बना दिये।
पटना की ओर से विकास कृष्णा ने 14 गेंद में 2 चौका व 6 छक्का की मदद से 45, धनंजय कुमार सिंह ने 14 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 33 रन बनाये। केशव 7 गेंद में 11 रन बना कर नाबाद रहे।
मधुबनी की ओर से अमित ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में मधुबनी की टीम 7 ओवर में सात विकेट पर 24 रन की बना सकी और इस तरह से पटना ने यह मैच 85 रन से जीत लिया। मधुबनी की ओर से कमलेश ने 7 रन बनाये। पटना की ओर से आलोक ने 3 रन देकर 4 और विकास कृष्णा ने 4 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
विकास कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर रवि कुमार और विकास कुमार थे जबकि स्कोरर सचिन थे।