पटना, 14 अप्रैल। हर्ष राज (52 रन), श्लोक कुमार (66 रन) की शानदार बैटिंग और सूरज कश्यप (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पटना ने बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल ए में सीवान को 89 रन से हरा कर अपना खिताब बचाओ अभियान को शुरू किया।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस सीवान ने जीता और पटना को गेंदबाजी का न्योता दिया। पटना ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 257 रन बनाये। पटना की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 33, शशीम राठौर ने 14, बाबुल कुमार ने 23, हर्ष राज 52, श्लोक कुमार ने 66, विवेक कुमार ने नाबाद 13 रन की पारी खेली।
सीवान की ओर से शब्बीर खान ने 59 रन देकर 5, शशि नंदन ने 25 रन देकर 1, तारिक जमील ने 32 रन देकर 1, हन्नी सिंह ने 53 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में सीवान की 43.1 ओवर में नौ विकेट पर 168 रन बनाये। अंपायर ने यहीं पर खेल रोक कर नियमानुसार पटना को जीत दे दी। सीवान की ओर से पवन कुमार राय ने 33, सोनू कुमार गुप्ता ने 13,इमरान नजीर ने 27, नवनीत कुमार सिंह ने 12,कैफी शमशीर ने 11, शब्बीर खान ने नाबाद 16 रन बनाये। पटना की ओर से सूरज कश्यप ने 24 रन देकर 4, विवेक, शशीम राठौर, अपूर्वा आनंद, कुमार सहज ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
पटना : 50 ओवर में नौ विकेट पर 257 रन, पीयूष कुमार सिंह 33, शशीम राठौर 14, बाबुल कुमार 23, हर्ष राज 52, श्लोक 66, कुमार सहज 11,सूरज कश्यप 14, विवेक कुमार नाबाद 13, अतिरिक्त 22,शब्बीर खान 5/59, शशि नंदन 1/25, तारिक जमील 1/32, हन्नी सिंह 2/53,
सीवान : 43.1 ओवर में 9 विकेट पर 168 रन, पवन कुमारराय 33, सोनू कुमार गुप्ता 13, नवनीत कुमार सिंह 12, इमरान नजीर 27, मोहम्मद कैफी शमशीर 11, अबुल फराहा 18, शब्बीर खान नाबाद 16, अतिरिक्त 21, विवेक कुमार 1/25, सूरज कुमार कश्यप 4/24, शशीम राठौर 1/31, अपूर्वा आनंद 1/37, कुमार सहज 1/29