हाजीपुर, 22 मार्च। अनिमेष कुमार (नाबाद 69 रन), विकास कृष्णा (54 रन) और आकाश राज (नाबाद 55 रन) के अर्धशतक और अक्षत मिश्रा (3 विकेट), सूरज कश्यप व सत्यम (2-2 विकेट) की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत पटना ने बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पटना ने अरवल को 9 विकेट से हराया।
वैशाली जिला के बिदुपुर स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पाटलिपुत्र जोन में पटना ने अरवल को 9 विकेट से हराया। विजेता टीम के सूरज कश्यप (10 ओवर, 16 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस अरवल ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शुरुआत काफी खराब रही पर आयुष सिंह (67 रन) और आनंद प्रकाश (56 रन) ने अर्धशतक जमा कर अरवल को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अरवल ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन बनाये।
जवाब में पटना ने 16.1 ओवर में 1 विकेट पर 194 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पटना की ओर से अनिमेष ने नाबाद 69, विकास कृष्णा ने 54 और आकाश राज ने नाबाद 55 रन बनाये। अरवल की ओर से यश राज ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
अरवल : 50 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन, यश राज 10,आयुष सिंह 67,आनंद प्रकाश 56, आदित्य आनंद 15, अक्षत मिश्रा 3/33, हर्षवर्धन 1/20, सूरज कश्यप 2/16, सत्यम कुमार 2/33
पटना : 16.1 ओवर में 1 विकेट पर 194 रन, अनिमेष कुमार नाबाद 69,विकास कृष्णा 54, आकाश राज नाबाद 55, यश राज 1/29