मोतिहारी, 27 दिसंबर। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही मोइनुल हक कप बिहार राज्य सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में पटना का विजय अभियान जारी है और पटना ने जीत की हैट्रिक लगाई।
चकिया के गांधी मैदान में खेले गए मुकाबले में पटना ने पश्चिम चंपारण को 3-0 से हराया। पहले हाफ में 1 और दूसरे हाफ में दो गोल दागे गए।
पहले हाफ में मुकाबला जोरदार रहा। 42वें मिनट तक कोई भी खिलाड़ी गोल दागने में सफल नहीं हो सका। खेल के 42वें मिनट में ईश्वर चंद्रा ने गोल कर पटना को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही दोनों टीमों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ आक्रमण शुरू हो गया।
खेल के 61वें मिनट में मोहम्मद आरिफ खान और 85वें मिनट में प्रिंस कुमार ने गोल पटना को 3-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा। इस मैच के रेफरी सुब्रत गौतम, राहुल कुमार, रजि अहमद और मुकेश राय थे। पटना के ईश्वर चंद्रा और पश्चिमी चंपारण के युवराज कुमार और अजय कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।
स्पोट्र्स क्लब मोतिहारी में ईसीआर हाजीपुर बनाम भोजपुर मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। ईसीआर भोजपुर की ओर से आफताब आलम ने 23वें मिनट और भोजपुर की ओर से धीरज कुमार पाठक ने 28वें मिनट में गोल दागा।

