पटना, 6 जुलाई। बिहार के दो क्रिकेट हस्तियों स्व. एलपी वर्मा और स्व. अरुण कुमार सिंह को पटना के वेटरंस क्रिकेट ग्रुप ने क्रिकेट खेल कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्थानीय अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी में रविवार यानी 6 जुलाई को आयोजित एलपी वर्मा-अरुण सिंह मेमोरियल वन डे वेटरन क्रिकेट मैच की शुरुआत दोनों दिवगंत हस्तियां की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर हुआ।
मैच के दौरान इसमें खेल रहे खिलाड़ी व मौजूद दर्शक इन दोनों दिवंगत हस्तियों के साथ बिताये गए खट्टे-मीठे पल को याद करते रहे और इन सबों के बीच कभी-कभी आखें नम होती रहीं। मैच को एलपी वर्मा इलेवन ने सात विकेट से जीता।
अरुण सिंह इलेवन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 20 ओवर के खेल में अरुण सिंह इलेवन ने नौ विकेट पर 92 रन बनाये। राजीव प्रसाद ने 17, डॉ मुकेश कुमार सिंह ने 18 रन की पारी खेली। इसके अलावा सतीश अग्रवाल ने 4, प्रवीण ने 4, तरुण कुमार भोला ने 8, अमित ने 5, गुलरेज ने 7, ललित शुक्ला ने 6, मनोज कुमार ने 1, राजेश सिन्हा ने 7,राजीव रंजन ने नाबाद 3 रन बनाये।
ललित वर्मा इलेवन की ओर से सुदय ने 13 रन देकर 1, सौरभ चक्रवर्ती ने 18 रन देकर 3, निखिलेश रंजन ने 19 रन देकर 3, ओम प्रकाश ने 9 रन देकर 1 और अभिमन्यु ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में ललित वर्मा इलेवन ने 16.5 ओवर में 3 विकेट पर 96 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। संजय सिन्हा पिंटू ने 29 और निखिलेश रंजन ने नाबाद 28 रन की पारी खेली। इसके अलावा संजय कुमार मंटू ने 8, संजय ने 7,मनोज ने 1, अभिमन्यु ने 1, सुदय ने नाबाद 8 रन की पारी खेली।
अरुण सिंह इलेवन की ओर से ललित शुक्ला ने 7 रन देकर 2, राजीव रंजन ने 9 रन देकर 1 विकेट चटकाये।