पटना, 3 अप्रैल। अभिनव सिंह (3 विकेट) और विशाल कुमार (60 रन) व पार्थ (नाबाद 62 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पटना ने रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत का स्वाद चखा। पटना ने सारण को सात विकेट से पराजित किया।
पाटलिपुत्र जोन में खेल रही पटना टीम की तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि सारण टीम की लगातार दूसरी हार है।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस सारण ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाये। सारण की ओर से चंदन कुमार ने 80 गेंदों में सात चौका व 1 छक्का की मदद से 58 रन की पारी खेली। रोहित पांडेय ने 36 और सुमित राज ने नाबाद 20 रन बनाये।
पटना की ओर से अभिनव सिंह ने 10 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट चटकाये। इसमें चार मेडन ओवर भी है। गोविंद कुमार सिंह ने 41 रन देकर 1, शुभम सिंह ने 1, उत्कर्ष कुमार ने 1, सौरभ तिवारी ने 2 और रौनित गिरि ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में खेल रही पटना टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। सलामी बल्लेबाज सिमुख और रौनित गिरि ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाये। दो विकेट 54 रन पर गिर गए। इसके बाद विशाल कुमार और पार्थ ने खुंटा गाड़ा और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। विशाल के आउट होने के बाद प्रखर ज्ञान ने पार्थ का पूरा साथ दिया और 45.4 ओवर में तीन विकेट 217 रन बना कर पटना को जीत दिला दी।
पटना की ओर से सिमुख ने 23 रन बनाये। विशाल कुमार ने 99 गेंदों में 4 चौका की मदद से 60 रन जबकि पार्थ ने 97 गेंद में 4 चौका की मदद से नाबाद 62 रन बनाये। प्रखर ज्ञान ने तेज खेलते हुए 40 गेंदों में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 44 रन बनाये।
सारण की ओर से अनीस सिंह ने 32 रन देकर 1, आयुष राज ने 30 रन देकर 1 और सुमित राज ने 46 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
सारण : 49.2 ओवर में 214 रन पर ऑल आउट हर्ष राजपूत 16,राहुल यादव 24,चंदन कुमार 58,रोहित पांडेय 36, सुमित राज नाबाद 20, अतिरिक्त 30, अभिनव सिंह 3/11, गोविंद कुमार सिंह 1/41, शुभम सिंह 1/39,उत्कर्ष सिंह 1/48, सौरभ तिवारी 2/19, रौनित गिरि 1/19
पटना : 45.4 ओवर में 3 विकेट पर 217 रन, सिमुख कुमार 23, विशाल कुमार 60, पार्थ नाबाद 62, प्रखर ज्ञान नाबाद 44,अतिरिक्त 19, अनीस सिंह 1/32, आयुष राज 1/30, सुमित राज 1/46