पटना। राजधानी से सटे फतेहपुर में स्थित क्रिकेट एकेडमी में चल रहे पटना स्पोट्र्स पार्क क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए दूसरे मैच में उत्पल क्रिकेट क्लब ने एनआईओसी फतुहा को पांच विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के हर्ष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
टॉस एनआईओसी फतुहा ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए लव कुमार के 47 रन की बदौलत 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 97 रन बनाये। लव ने अलावा कुश कुमार ने 7, अनिमेष ने 12,अविनाश और मनीष ने 6-6 रन बनाये। विवेक टुमार ने नाबाद 3 रन बनाये।

उत्पल क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित यश सिंह ने 18 रन देकर दो, यश राज ने 10 रन देकर 1, हर्ष कुमार ने 18 रन देकर 3, उत्पल कांत कुमार ने 14 रन देकर 3, गौतम श्री ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में उत्पल क्रिकेट क्लब ने 12.1 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। उत्पल क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित यश सिंह ने 10, मनीष कुमार ने 30 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 32 रन बने।
एनआईओसी की ओर से उत्तम कुमार ने 11 रन देकर 1,कुश कुमार ने 8 रन देकर 1, विवेक कुमार ने 27 रन देकर 2, मनीष कुमार ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये।




