पटना, 16 नवंबर। साई सेंटर पटना के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मंजीत सिंह राठौर ने ओवर 78 किलोग्राम भार वर्ग में 69वीं एसजीएफआई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर केंद्र और शहर का गौरव बढ़ाया। यह प्रतियोगिता 8 से 13 नवंबर 2025 तक जम्मू-कश्मीर में आयोजित की गई थी। मंजीत सिंह राठौर केंद्रीय विद्यालय संस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
कोच सोमेश्वर राव ने बताया कि मंजीत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और चंडीगढ़, कर्नाटक, हरियाणा और सीबीएसई के खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी को नॉकआउट कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
पटना लौटने पर साई सेंटर पटना के सभी प्रशिक्षक, कोच और स्टाफ ने मंजीत सिंह का भव्य स्वागत किया। वुशु कोच विजेंद्र सिंह और सुमित कुमार तथा कार्यालय कर्मी मनीष जायसवाल, अनरंजन और विवेकानंद ने मंजीत को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मंजीत की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, निष्ठा और अनुशासन का परिणाम है और यह सभी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है।