बांका । बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में बांका जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित 70वीं बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर मोइनुल हक फुटबॉल के सेमीफाइनल में पटना ने अपनी जगह पक्की कर ली है। पटना ने ईस्टर्न रेलवे जमालपुर को 2-0 से पराजित किया। पहले हाफ में खेल 0-0 की बराबरी पर रहा।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही पटना के खिलाड़ी आक्रामण करने लगे। खेल के 51वें मिनट में आदित्य प्रधान ने गोल कर पटना को 1-0 की बढ़त दिला दी। 75वें मिनट में जयराम हेम्ब्रम ने पटना के लिए दूसरा गोल दागा और बढ़त 2-0 की हो गई जो अंत तक कायम रहा।
मैच में पटना के अभय राज और मनमीत कुमार जबकि जमालपुर के संजय हेम्ब्रम और रोनित राज को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के मुख्य निर्णायक नवीन थे। सहायक रेफरी में आदित्य कुमार और रवि रंजन थे। फोर्थ रेफरी संतोष कुमार पांडेय थे।