बांका। पटना ने भागलपुर को 4-0 से हरा कर बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर मोइनुल हक कप फुटबॉल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में उसका मुकाबला ईसी रेलवे दानापुर से होगा। फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जायेगा।
बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में बांका जिला फुटबॉल संघ के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में पटना के खिलाड़ी पहले हाफ से ज्यादा दूसरे हाफ में बेहतर खेले। पहले हाफ में पटना की ओर से गोल का खाता 12वें मिनट में मो आरिफ आलम ने खोला।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ओर से आक्रमण शुरू हो गया। खेल के 70वें मिनट में जयराम हेम्ब्रम ने पटना के लिए दूसरा और अपना पहला गोल दागा। इसके बाद 84वें मिनट में मो सरफराज और इंजुरी टाइम के पहले मिनट में गुलशन कुमार ने एक-एक गोल दाग कर पटना को फाइनल का टिकट दिला दिया। भागलपुर के खिलाड़ियों ने गोल करने का पूरा प्रयास किया पर वे सफल नहीं हो सके।
पटना के एक और भागलपुर के दो खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के मुख्य रेफरी संतोष कुमार पांडेय थे जबकि सहायक रेफरी नवीन कुमार, रवि रंजन थे। फोर्थ रेफरी शिवब्रत गौतम थे।