पटना। 1979 में स्थापित कमला नेहरू क्रिकेट क्लब (के एन सीसी क्लब) के नए पदाधिकारियों की टीम और खिलाड़ियों ने एक विशेष आयोजन में कल क्लब के पूर्व सचिव स्वर्गीय श्री राज कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कमला नेहरू क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राकेश कुमार ने फ्लैमिंगो के साथ नए करार की घोषणा की ।
भारतीय खिलाड़ी और बिहार की शान ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे जो क्लब के उपाध्यक्ष है, उन्होंने इस अवसर पर नए सीजन की टीम जर्सी का अनावरण खिलाड़ियों के हाथों कराने की घोषणा की।



बिहार रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और कमला नेहरू क्रिकेट क्लब के कप्तान इंद्रजीत कुमार ने अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम की नयी जर्सी का अनावरण किया। उनका साथ रणजी खिलाड़ी कुमार रजनीश, बिहार अंडर-19 खिलाड़ी बलजीत सिंह बिहारी, दिव्य प्रभात, रितेश रंजन और निखिल ने दिया।
कमला नेहरू क्रिकेट क्लब के सचिव और पूर्व रणजी खिलाड़ी निखिलेश रंजन ने खिलाड़ियों को सारी मूलभूल सुविधाएं देने की अपनी बात फिर से दुहराई। उन्होंने कहा कि क्लब को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए हम कटिबद्ध है।
क्लब के कोषाध्यक्ष अमित झा और क्लब के संयुक्त सचिव बिमलेश सिन्हा ने एक और घोषणा करते हुए बताया कि किंग्स रोयाल के साथ बेवेरेज पार्टनरशिप करार किया गया है।
कमला नेहरू क्रिकेट क्लब के प्लेयर्स रिप्रजेंटेटिव और कोच पंकज मिश्रा ने इन सारे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि क्लब पटना क्रिकेट में नए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
कमला नेहरू क्रिकेट क्लब के पूर्व पदाधिकारियों दीपक सिंह, बैजनाथ, अरविन्द , मनोज , आलोक , मलय, गौतम, कानन, गुंजन, सुजात भट्टाचार्य, बिनॉय कुमार और आशुतोष ने टीम को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।