पटना, 26 अगस्त। बिहार यंग मेंस इंस्टीच्यूट में पटना जिला टेबुल टेनिस संघ के तत्वावधान में चल रही इंटर स्कूल टेबुल टेनिस चैंपियनशिप का रविवार को भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अथिति डॉ सचिन कुमार, आफ्टर स्कूल के संस्थापक एवं बिहार टेबुल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सैयद अशफ़ाक अहमद ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर पटना जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव दिलीप कुमार गांधी एवं भूतपूर्व राज्य चैंपियन श्रीमती पापिया दिलीप गांधी भी मौजूद थी। इस प्रतियोगिता का धन्यवाद ज्ञापन बिहार टेबुल टेनिस संघ के उप सचिव संजय कुमार ने किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
अंडर-17 बालक एकल के फाइनल में एकलव्य शर्मा (लोयोला हाई स्कूल ) ने प्रियांशु दास (डी.ए.वी) को
11-9,11-7,11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
अंडर-17 बालिका एकल के फाइनल में वागीशा सिंह (संत माइकल हाई स्कूल) ने नव्या लक्ष्मी (क्राइस्ट चर्च डायोसेसन) को 11-4,11-9,10-12,6-11,11-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
अंडर-15 बालक एकल के फाइनल में अर्णव वत्स (डी.ए.वी) ने पार्थ सिन्हा (लोयोला हाई स्कूल ) को
11-6,11-7,11-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
अंडर-15 बालिका एकल के फाइनल में वागीशा सिंह (संत माइकल हाई स्कूल) ने कुमारी अनन्या (संत जोसेफ कान्वेन्ट) को 11-9,7-11,11-5,3-11,11-9 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
अंडर-13 बालक एकल के फाइनल में आयुष मिश्रा (एल.एम.सी ) ने विवान वर्मा (लिटेरा वैली स्कूल) को 4-11,11-9,12-10,11-7 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
अंडर-13 बालिका एकल के फाइनल में नव्या लक्ष्मी (क्राइस्ट चर्च डायोसेसन) ने इंशरा महीन (लोयोला हाई स्कूल ) को 11-9,8-11,11-3,11-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
इस प्रतियोगिता में उदयीमान खिलाड़ी के रूप में निलेश कुमार (टेन्डर हर्ट स्कूल) एवं अर्श इमाम (संत माइकल हाई स्कूल) को सम्मानित किया गया।
