पटना। राजधानी में बॉक्सिंग सीखने की चाहत रखने वाले और बॉक्सिंग खेल के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। अब राजधानी में बॉक्सिंग के दो ट्रेनिंग सेंटर हो गए हैं। नया ट्रेनिंग सेंटर राजधानी के राजीव नगर में चलने वाले जेके वीणा विद्या निकेतन स्कूल में जेके ग्रुप के द्वारा खोला जा रहा है। नाम होगा जेके इंटरनेशनल बॉक्सिंग एकेडमी।
इस एकेडमी में बॉक्सिंग रिंग लग चुका है। पूरे एकेडमी का बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने मुआयना भी कर लिया है। एकेडमी का भव्य उद्घाटन 12 दिसंबर को किया जायेगा। यह एकेडमी बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और राजीव कुमार सिंह की देखरेख में चलेगा।
टैलेंट सर्च कर जेके इंटरनेशनल बॉक्सिंग एकेडमी बिहार के खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग देकर नेशनल व इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाया जायेगा। खिलाड़ियों को मुफ्त ट्रेंनिग की पूरी सुविधा मिलेगी। ट्रेनिंग देने के लिए ट्रेंड कोच की व्यवस्था होगी। रजिस्ट्रेशन समेत अन्य जानकारियों के लिए आप मोबाइल नंबर 9431094371 पर संपर्क कर सकते हैं।
पटना : बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेने वालों के लिए खुशखबरी, राजीवनगर में खुल रहा है JK इंटरनेशनल Boxing एकेडमी
57