पटना, 16 अगस्त। राज मिल्क एफसी पटना फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार से शुरू राज कुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने उतरेगा। उद्घाटन मुकाबले में उसकी भिड़ंत पटना एकेडमी से होगी।
स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पटना के 12 फुटबॉल क्लब खिताब के लिए आमने-सामने होंगे। सभी टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है और राज मिल्क एफसी को कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं।
उद्घाटन समारोह:
मुख्य अतिथि: समीर कुमार महासेठ (पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री)
विशिष्ट अतिथि: सैयद इम्तियाज हुसैन, श्याम बाबू राय, विद्या भूषण सिंह
पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद और सचिव मनोज कुमार ने बताया कि लीग की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आगामी मुकाबले अन्य स्थलों पर भी कराए जाएंगे।
लीग का पहला चरण (मुख्य मैच)
-
17 अगस्त: राज मिल्क एफसी बनाम पटना एकेडमी – 3:00 बजे
-
18 अगस्त: इंपीरियल सॉकर बनाम पीएसएफए – 1:00 बजे
-
18 अगस्त: रैनबो एफसी बनाम न्यू ब्वॉयज एफसी बीकेपी – 3:00 बजे
-
19 अगस्त: दानापुर यूनाइटेड बनाम पटना एकेडमी – 1:00 बजे
-
19 अगस्त: सिविल ऑडिट आरसी बनाम स्पोर्टिंग एफसी – 3:00 बजे
-
20 अगस्त: राज मिल्क एफसी बनाम पीएसएफए – 1:00 बजे
-
20 अगस्त: जीएसी बनाम न्यू ब्वॉयज एफसी बीकेपी – 3:00 बजे
-
21 अगस्त: सिविल ऑडिट आरसी बनाम रैनबो एफसी – 1:00 बजे
-
21 अगस्त: शुक्ला एफए बनाम पटना एकेडमी – 3:00 बजे
-
22 अगस्त: जीएसी बनाम स्पोर्टिंग एफसी – 1:00 बजे
-
22 अगस्त: राज मिल्क एफसी बनाम दानापुर यूनाइटेड – 3:00 बजे