पटना, 3 सितंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में बुधवार को खेले गए मैच में राज मिल्क एफसी ने शुक्ला एफए को 3-0 से हराया।
वीर कुंवर सिंह पार्क फुटबॉल ग्राउंड पर खेले गए मैच में राज मिल्क के खिलाड़ियों के मैच शुरू होते ही आक्रमण करना शुरू कर दिया। खेल के दूसरे मिनट में मोहम्मद तौहिद ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद 33वें मिनट में श्याम कुमार द्वारा दागे गोल की मदद से पहले हाफ में राज मिल्क ने 2-0 की बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही राज मिल्क ने मूव बनाना शुरू किया और 46वें मिनट में ही मोहम्मद तौहिद ने अपना दूसरा और टीम के तीसरा गोल दागा। इसके बाद शुक्ला एफए के खिलाड़ी डिफेंसिव मोड में आ गए और राज मिल्क की अग्रिम पंक्ति को रोक कर रखा और अंतत: राज मिल्क एफसी ने यह मैच 3-0 से जीत लिया। राज मिल्क एफसी के रोजन मिताई को पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
पहले मैच में पटना एकेडमी के नहीं आने के कारण पीएसएफए को वाकओवर मिला।
मैच के रेफरी मोहन कुमार, दिनेश कुमार, शुभम कुमार शर्मा, अमरजीत कुमार और सामंत कुमार थे।
पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद और सचिव मनोज कुमार ने बताया कि लीग चरण के मुकाबले समाप्त हो गए। जीएसी, शुक्ला एफए, राज मिल्क एफसी और इनर्जी योगा ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 6 सितंबर को पहला सेमीफाइनल जीएसी बनाम शुक्ला एफए जबकि दूसरा सेमीफाइनल राज मिल्क एफसी बनाम इनर्जी योगा एफसी के बीच खेला जायेगा। सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेले जायेंगे।