पटना, 27 अगस्त। राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में बुधवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पीएसएफए ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत जीत के साथ की और दानापुर यूनाइटेड को 2-0 से हराया। वहीं, न्यू ब्वॉयज क्लब, बख्तियारपुर की गैरमौजूदगी के कारण इनर्जी योगा को वॉकओवर दिया गया।
पीएसएफए बनाम दानापुर यूनाइटेड
वीर कुंवर सिंह पार्क फुटबॉल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में पीएसएफए के रिशान कुमार ने खेल के 12वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में पीएसएफए का दबदबा जारी रहा और खेल के 65वें मिनट में साकिब आलम ने टीम के लिए दूसरा गोल दागा। इस गोल के साथ ही पीएसएफए ने 2-0 से जीत सुनिश्चित की।
दानापुर यूनाइटेड के खिलाड़ी उज्ज्वल को मैच में पीला कार्ड दिखाया गया। नेशनल रेफरी अरुण हांसदा ने रिशान कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में सहायक रेफरी मोहन कुमार, सुमन कुमार शर्मा, सुनील कुमार और अभय कुमार रहे।
आगामी मुकाबले (28 अगस्त):
इंपीरियल सॉकर क्लब बनाम पटना एकेडमी
जीएसी बनाम रैनबो एफसी