पटना। रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला सोमवार को अपराह्नï तीन बजे से पटना फुटबॉल एकेडमी और मौर्यन अर्सेनल के बीच खेला जायेगा।
संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आज खेले गये सेमीफाइनल का फैसला टाई ब्रेकर और सडेन डेथ में हुआ। पटना फुटबॉल एकेडमी ने मिराकल एफसी को ६-४ से हराया जबकि मौर्यन ने गांधी मैदान एफसी को सडेन डेथ में 6-5 से हराया।

पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस लीग के पहले सेमीफाइनल में पटना फुटबॉल एकेडमी और मिराकल की टीम निर्धारित और अतिरिक्त समय में 1-1 से बराबर पर थी। 51वें मिनट में मिराकल के लिए वेदांत भाष्कर ने और 54वें मिनट में पटना फुटबॉल एकेडमी के लिए विशाल कुमार ने गोल दागे।
इसके बाद मैच टाई ब्रेकर में चला गया। टाई ब्रेकर में पटना फुटबॉल एकेडमी से विशाल कुमार, अनूप कुमार, विकास कुमार, निर्मल कुमार और किट्टू ने गोल किये। मिराकल की ओर से वेदांत भाष्कर, श्रेय और आशुतोष राणा ही गोल कर पाये। इस तरह से पटना फुटबॉल एकेडमी ने यह सेमीफाइनल 6-4 से जीत लिया।
दूसरा सेमीफाइनल भी मौर्यन अर्सेनल और गांधी मैदान एफसी के बीच कांटे का खेला गया। दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर पायीं। रेफरी अमरजीत ने टाई ब्रेकर का समारा लिया। दोनों टीमें इसके बाद भी 3-3 से बराबर पर रहीं। इसके बाद सडेन डेथ में मौर्यन अर्सेनल ने 6-5 से बाजी मार ली। अर्सेनल से जितेन्द्र, शुभम, सोनू, सूरज, गौरव और गोलू ने गोल किये जबकि गांधी मैदान एफसी की ओर से विकास कुमार, अलबर्ट टिर्की, आशीष राज, गुड्डू कुमार और तुषार ने गोल कर पाये।


