पटना। गांधी मैदान में चल रहे रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल में आज पटना फुटबॉल एकेडमी और पाटलिपुत्र यूथ फुटबॉल क्लब को वॉक ओवर मिला।
पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस लीग में आज पटना सॉकर एकेडमी के नहीं आने से पटना फुटबॉल एकेडमी को और बेलथान एफ.सी.बख्तियारपुर के नहीं आने से पाटलिपुत्र यूथ एफ.सी को वॉक ओवर मिला।

कल लीग चरण के अंतिम दो मैच खेला जाएगा। पहला मैच फुटबॉल एकेडमी और इलेवन ब्रदर्स एफ.सी के बीच डेढ़ बजे से।दूसरा मैच तीन बजे से दुजरा एफ.सी. और मिराकल एफ.सी के बीच खेला जाएगा।शनिवार को विश्राम का दिन है।


