पटना। राजधानी से सटे फुलवारीशरीफ के जॉनीपुर में जल्द ही एक क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ होने जा रहा है। इस एकेडमी का नाम है डीएमएस क्रिकेट एकेडमी। यह जानकारी शुक्रवार को डीएमएस क्रिकेट एकेडमी के टेक्निकल डायरेक्टर विश्वजीत मुखर्जी ने एक संवाददाता सम्मलेन में दी।

उन्होंने बताया कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए डीएमएस ने इस इलाके में क्रिकेट एकेडमी खोलने की योजना बनाई। इस एकेडमी का शुभारंभ 30 जनवरी को किया जा रहा है। इस एकेडमी में क्रिकेट प्रशिक्षण के हरेक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर एकेडमी में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का विजिट होता रहेगा जो खिलाड़ियों को टिप्स भी देंगे और उनकी हौसला अफजाई भी करेंगे। साथ ही खिलाड़ियों को मैच की सुविधा उपलब्ध की जायेगी। उन्हें देश अन्य क्षेत्रों में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिलेगा।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान एकेडमी के हेड कोच मो इसराफिल, बिहार हेड रोहित कुमार यादव, आयुष इंटरनेशनल के ऑनर राजकिशोर शर्मा, रजनीश कुमार, सूरज कुमार, रोनित राय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।