26 C
Patna
Sunday, December 22, 2024

पटना जिला SGFI Games 2 सितंबर से, तैयारी पूरी

पटना, 1 सितंबर। पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन सोमवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में पूर्वाहन 10.30 बजे डॉ चन्द्रशेखर सिंह (भा.प्र.से.), जिला पदाधिकारी, पटना द्वारा किया जायेगा।

खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पांच दिवसीय जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका के तीन आयु वर्गों अंडर-14/17/19 में आयोजित की जायेगी। आगामी 2 से 6 सितंबर 2024 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, खो-खो, बैडमिंटन, ताइक्वाण्डो, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, योग, कराटे, शतरंज, हैण्डबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, रग्बी,हॉकी, वुशू एवं फुटबॉल कुल 19 खेलों का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेन्द्र नगर, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर तथा इन्दर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरपुर, मनेर में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता के संचालन हेतु विभिन्न खेलों के लगभग 150 तकनीकी पदाधिकारियों एवं 15 शारीरिक षिक्षा षिक्षकों की सेवाएँ ली जा रही हैं।

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में पटना जिला के सरकारी, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त, मध्य, उच्च तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 7,000 बालक/बालिका प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

यह जानकारी ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने देते हुए बताया कि उद्घाटन अवसर पर सभी प्रतिभागियों द्वारा धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानापुर की बैण्ड धुन पर मार्च पास्ट किया जायेगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ भाग लेने तथा सभी नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि सभी खेल मैदानों पर सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना के द्वारा मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ मुहैया करायी जा रही है। साथ ही प्रतिभागियों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए पटना नगर निगम की तरफ से वाटर ए0टी0एम0 तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण की तरफ से पानी की टैंकर की व्यवस्था की जायेगी।
प्रतियोगिता स्थलों पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरूष आरक्षी बल तैनात रहेंगे। श्री ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने बताया कि पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 में प्रदर्शन के आधार पर पटना जिला बालक/बालिका टीम का गठन किया जायेगा, जो आगामी विभिन्न खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights