पटना, 22 अगस्त। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेली जा रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मोहम्मद तौहिद और श्याम कुमार का जलवा रहा। एक ने 6 और एक ने पांच गोल दागे और इसकी बदौलत राज मिल्क एफसी ने दानापुर यूनाइटेड को 12-2 से हराया।
पहले मैच में स्पोर्टिग एफ सी के नहीं आने के कारण जीएसी को वाकओवर मिला।
दूसरा मैच राज मिल्क एफसी और दानापुर यूनाइटेड के बीच खेला गया। मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। राज मिल्क एफसी ने पूरे एक दर्जन गोल दागे। मोहम्मद तौहिद (दूसरे, 33वें, 43वें, 47वें, 77वें और 88वें मिनट) ने छह गोल दागे। श्याम कुमार (18वें, 22वें, 38वें, 63वें और 70वें मिनट) ने पांच गोलकिया। एक अन्य गोल सूर्यकांत सिंह (पांचवें मिनट) ने दागा। दानापुर यूनाइटेड की ओर से रितिक (39वें मिनट) और गोलू कुमार रजक (73वें मिनट) ने 1-1 गोल किया। राज मिल्क एफ सी के मो० तौहीद को एनआईएस को शत्रुघ्न सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
दानापुर यूनाइटेड के गोलू कुमार, विशाल कुमार सिंह और तिरंगा यादव को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के रेफरी अभय कुमार, शुभम कुमार शर्मा, गौरव राज और मोहन कुमार थे।
पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार यानी 23 अगस्त को कोई मैच नहीं खेला जायेगा। 24 अगस्त से मुकाबला वीर कुंवर सिंह पार्क के फुटबॉल ग्राउंड पर होगा।
24 अगस्त के मुकाबले
इंपीरियल सॉकर क्लब बनाम दानापुर यूनाइटेड (दोपहर एक बजे से)
न्यू ब्वॉयज एफसी बनाम स्पोर्टिंग एफसी (दोपहर 3 बजे से)।