26
पटना, 17 अप्रैल। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आगामी 4 मई से पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत होगी। यह जानकारी पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद और सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दी। इन दोनों ने पटना फुटबॉल संघ से संबंद्ध सभी क्लबों से आग्रह है कि यथाशीघ्र अपना पंजीयन विपत्र जमा कर दें ताकि कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जा सके। सचिव मनोज कुमार ने बताया कि मुकाबला संजय गांधी स्टेडियम में खेला जायेगा।